मतलबपुर में 47 वे दो दिवसीय आर्य समाज के वार्षिकोत्सव का हुआ आगाज
नितिन कुमार/ रुड़की
आर्य समाज मतलबपुर के दो दिवसीय 47वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शनिवार से आगाज हो गया। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह सात बजे हवन के साथ की गई।
जिसमे शामली गुरुकुल से आये आचार्य जयप्रकाश जी ने वैदिक मन्त्रो से यज्ञ कराया आर्य समाज मतलबपुर प्रधान मुकेश कुमार धीमान आर्य , व उनकी पत्नी बबिता आर्य यज्ञ हवन के यज्ञमान रहे यज्ञ समापन के बाद भजन प्रवचन ,उपदेश का कार्यक्रम हुआ जिसके बाद भजन का कार्यक्रम किया गया। आचार्य जयप्रकाश जी ,डॉ मनुदेव जी ,आचार्य सुनील जी ,के द्वारा वेद उपदेशो को व्यवस्थित सरल भाषा मे सुनाकर वेद प्रचार किया आचार्य जय प्रकाश ने अपने वर्तव्य मे कहा कि व्यक्ति के जीवन मे पुषार्थ ,आचरण ,और व्यवहार का जीवन महत्वपूर्ण महत्व है जिसकी अनुकूलता से संसार मे सुख व अनुकूलता से दुखो का दर्शन होता है संसार की प्रत्येक वस्तु दूसरे को समर्पित होकर सुख दे रही है लेकिन मानव हम की भावना को छोड़कर मैं की भावना को ग्रहण करके संसार के दुखों को भोग रहा है जिसका मुख्य कारण सत्य ज्ञान न होना आज राष्ट्र उत्थान और उन्नति के लिए वेदो की ओर लौटने की आवश्यकता है डॉ. मनु देव आर्य ने परिवार संस्कार ,व्यक्ति निर्माण को बताते हुए समाज और राष्ट्र को आर्य समाज की उपयोगिता ओर महत्व को समझाया , भजनोउपदेशक ब्रह्मानन्द जी और श्री दीपचंद्र के द्वारा भारतीय ऋषि मुनियो के बताए मार्ग को भजनो के शब्दों से सुनाया ओर राष्ट्र भक्ति समाज के प्रेन्नास्त्रोत भजन प्रस्तुत किये कार्यक्रम का संचालन आदेश कुमार आर्य के द्वारा किया गया ,प्रशाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम में टीकाराम आर्य ,सोमपाल आर्य, आदेश कुमार , सतीश कुमार कश्यप ,भूपेंद्र आर्य हुकम सिंह आर्य , पूरन चंद सैनी, संजय सैनी ,जयदेव आर्य ,रणधीर सैनी ,प्रतीक आर्य , विमल सैनी , विनोद कश्यप ,जवाहरलाल आर्य ,आजाद सैनी सतेंद्र आर्य , ब्रजपाल सैनी, अमर सिंह , मास्टर टेकचंद आर्य मदनपाल , सत्यपाल आर्य, राजकुमार आर्य , श्रीमती कौशल्या देवी , प्रवेश देवी, कोमल सैनी , कु. मनीषा धीमान , श्रीमती स्नेहलता सैनी , ममता सैनी ,दिनेश सैनी श्रीमती अनिता अंजलि श्रीमती रेखा आदि ग्राम एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।