50वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार के प्रतिभागियों ने एक बार फिर मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, पढें पूरी खबर..
प्रिंस शर्मा
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग द्वारा दिनांक 22 अप्रैल से 24 तक आयोजित संभाग स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार के प्रतिभागियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार के प्राचार्य श्री एस पी बर्थवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 14, 17,19 आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 5 स्वर्ण,8 रजत व 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। विद्यालय के कुल 13 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चुने गए हैं। विद्यालय के खेल शिक्षक श्री संदीप गगनिया ने बताया कि देहरादून के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित खो – खो , वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस और चेस आदि प्रतियोगिताओं में देहरादून संभाग के कुल 45 विद्यालयों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में के.वि. हरिद्वार के विवेक कुमार यादव, मधुर राज, अनंत कुमार, निखिल, हर्ष सहित अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य एवम् उप-प्राचार्य श्री नरेश बर्मन द्वारा विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य एवम् उप-प्राचार्य ने राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने के लिए विजेताओ को शुभकामनाए दिया ।