अभाविप का बड़ा अभियान,प्लाजमा का किया दान*

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

सनत शर्मा रिपोर्टर
बहादराबाद
-अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार के द्वारा चलाए जा रहे कोविड सेवा अभियान के अंतर्गत एक और बड़ा और सराहनीय कार्य सामने आया है।
अभाविप हरिद्वार के चार कार्यकर्ताओं ने प्लाजमा दान करके 4 लोगो को जीवनदान दिया ।

शनिवार सुबह विद्यार्थी परिषद हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में 4 यूनिट प्लाजमा कि आवश्यकता है, इस भीषण महामारी में लोगों के द्वारा अपनी सेहत ध्यान में रखते हुए प्लाजमा दान करने वालों कि कमी होने के कारण,तत्काल प्रभाव से अभाविप के 4 कार्यकर्ता सक्रियता दिखाते हुए जगजीतपुर की माँ गंगा ब्लड बैंक पहुंचे। जहां पहले चारो की स्क्रीनिंग कि गई ,जिसमे ये पाया गया कि चारों कि एंटीबॉडीज पर्याप्त मात्रा में बन चुकी अतः चारों प्लाजमा दान करने योग्य हैं।
चारों कार्यकर्ताओं ने बिना अपनी सेहत कि परवाह करे परिस्थिति कि आवश्यकता को देखते हुए ,प्लाजमा दान कर दिया।
इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब तत्काल आवश्यकता पड़ने पर हरिद्वार के जिला संयोजक राहुल चौधरी ने अपना प्लाजमा दान दिया था। अपनी इस मुहिम के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद अब तक हजारों लोगों कि सहायता कर चुका है।
जहां सब लोग अपने घरों में है वही सारे कार्यकर्ता निरन्तर अनेक रूप से सेवा कार्य करते नजर आ रहे हैं।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने हर प्रकार कि आपातकालीन स्थिति में सबसे आगे बड़कर सहायता दी है।
ऐसी वैश्विक महामारी जब लोग मर रहे हो ,हम लोग शांत नहीं बैठ सकते ।
साथ ही साथ उन्होंने विरोधियों पर तंज कस्ते हुए ये भी कहा कि किसी के हल्ला मचाने से हाथी अपना रास्ता नहीं बदलते।
यदि हम समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे तो इससे हमे संतुष्टि मिलती है।
इस प्रकार के कार्य हम करते आएं हैं और निरंतर करते रहेंगे।
मौके पर डॉ नवीन पंत जी, प्रभात कुमार , चंद्र प्रकाश,आदर्श कुमार एवं सुनीता ।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *