जल संस्थान द्वारा 50 वर्षों से अधिक गांधी वाटिका मैं लगी पानी की टंकी से जुड़ा पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में मोहल्ले पूर्वी अंबर तालाब; पूर्वी दीनदयाल; पुरानी तहसील; चंद्रपुरी; बीटी गंज आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना आज करना पड़ रहा था!! जिसको लेकर मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी द्वारा एडीबी और जल संस्थान के अधिकारियों को एक साथ बैठाकर पब्लिक की पानी की परेशानी को दूर करने के लिए कहा गया है!! मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि जल संस्थान और एडीबी अधिकारी संयुक्त रूप से सभी मोहल्लों का सर्वे कर कर यह पता लगाएं कि कहां पानी के कनेक्शन छूटे हैं! ताकि लोगों को नई लाइन से पानी के कनेक्शन दे दिए जाएं!! आज शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह हो गई है कि अगर जल संस्थान द्वारा पुरानी लाइन से पानी दिया जाता है तो लोगों में गंभीर बीमारियां डायरिया; पीलिया; बुखार और खुजली आदि समस्याएं आ रही है! जिसको देखते हुए भाजपा नेता तनुज राठी ने कहा है कि 15 दिन के अंदर अपना सर्वे पूरा करके लोगों को गंदे पानी की सप्लाई से मुक्ति दिलाई जाए! मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी जी ने कहा है कि ढाई सौ करोड रुपए का प्रोजेक्ट जो एडीबी द्वारा शहर के विकास को लेकर शहर में पूरा किया गया है आज उस प्रोजेक्ट के कारण लोगों में बीमारियां फैल रही है और शहर का विनाश हो रहा है जो कि वह दुर्भाग्यपूर्ण है अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो भाजपा इसकी शिकायत प्रदेश से लेकर केंद्र तक के अधिकारियों और मंत्रियों से करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर आएगी और साथ ही धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे।।.