नितिन कुमार /रुड़की
विगत कई सालों से रुड़की में चल रहे एडीबी कार्यों से रुड़की के लोग आज भी परेशान हैं एडीबी के कार्यशैली से लोग परेशान हो रहे हैं तीन साल से टूटी हुई सड़कें आज तक ठीक नहीं हुई है जहां सड़के बनाई थी वह 6 महीने बाद फिर से अपने पुराने रूप में आ गई है रुड़की का कोई भी प्रतिनिधि एडीबी की कार्यशैली पर आवाज उठाने को तैयार नहीं है ऐसा क्या कारण है यह हम नहीं जानते लेकिन रुड़की की आम जनता एडीबी की कार्यशैली से काफी परेशान है चाहे वह डीएवी रोड हो या अंबर तालाब में चल रहा कार्य हो या गणेशपुर में गणेश चौक से गांव की तरफ जाने वाली सड़क हो साथ ही जो सड़के गणेशपुर स्टेशन रोड पर एडीबी ने बनाई थी वह मात्र 6 महीने में ही टूट कर खस्ताहाल हो गई है जब एडीबी सड़के बना रही थी तो सभी उसका श्रेय लेने की होड़ में थे विधायक कहते थे कि मेरे द्वारा कार्य हो रहा है और मेयर कहते थे कि मेरे द्वारा लेकिन अब सड़कें टूट गई है उसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है आखिर कब तक रुड़की की जनता ऐङीबी के द्वारा किए गए कार्य से परेशान रहेंगे रोज जल विभाग में शिकायतें आती है कि यहां पर पानी गंदा आ रहा है यहां पर पानी की लाइन टूटी हुई है कहां गए रुड़की के जनप्रतिनिधि कहां गए वह लोग जो चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं और चुनाव आते ही फिर निष्क्रिय हो जाते हैं किस पर भरोसा करे रुड़की की जनता यह एक सवाल या प्रशन है खैर हम तो यही कह सकते हैं कि कोई प्रतिनिधि ऐसा हो जाए सांसद विधायक या पूर्व में जो रुड़की की जनता की आवाज को जोर शोर से उठा सके ऐसे ही व्यक्ति को आगे शहर की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए मैं नितिन कुमार रुड़की हब से