आदर्श नगर वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने आदर्श नगर में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री, श्रम योगी मानधन पेंशन, योजना कार्ड ,श्रमिक कार्ड, डिजिटल हेल्थ केयर कार्ड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, बनाने का लगाया कैंप

 

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।आदर्श नगर वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने प्राचीन शिव मंदिर आदर्श नगर में आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री, श्रम योगी मानधन पेंशन योजना कार्ड ,श्रमिक कार्ड, डिजिटल हेल्थ केयर कार्ड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, बनाने का शिविर पिछले 10 दिनों से

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”festival” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

लगाया हुआ है जिसमें कॉलोनी वासी सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अपने कार्ड बनवा रहे हैं नगर उपाध्यक्ष व अध्यक्ष देवभूमि आदर्श सोसाइटी सचिन कश्यप ने बताया कि पिछले 2 महीनों से लगातार वार्ड में कैंप लगाए जा रहा है और सभी योजनाओं का धरातल पर लाकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है वार्ड में लगभग 1500 कार्ड बनाए गए हैं और जब तक सभी के कार्ड नहीं बनते हैं कैंप ऐसे ही वार्ड के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे इससे पहले 20 दिन का कैंप पार्षद कार्यालय पर लगाया गया था और अब प्राचीन शिव मंदिर में लगाया गया है कल से यह कैंप दुर्गा मंदिर के आसपास लगाया जाएगा।
सचिन कश्यप ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। योजना के तहत हेल्थ बेनिफिट पैकेज के रेट में 20% से लेकर 400% तक की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा फायदा कैंसर, डेंगू, ब्लैक फंगस समेत कई दूसरी बीमारियों के मरीजों को होगा। साथ ही सरकार की नई योजना ‘SMILE’ के जरिए आयुष्मान भारत के ऑपरेशन के लिए भी इस बीमे का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की दर 100 फीसदी बढ़ाई गईं।
बगैर वेंटिलेटर वाले आईसीयू की दर 136 फीसदी बढ़ाई।
उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) की दर में 22 फीसदी वृद्धि। नियमित वार्ड की दरों में 17 फीसदी बढ़ोतरी। फिलहाल आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई में 1,669 तरह के इलाज की व्यवस्था है। इनमें से 1080 शल्यक्रिया, 588 चिकित्सा पैकेज शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत इलाज के दायरे में ब्लैक फंगस से जुड़े एक और अतिरिक्त चिकित्सा प्रबंधन को शामिल किया गया है।वहीं SMILE योजना को दो अलग-अलग योजनाओं में बांटा गया है। इनमें ट्रांसजेंडर और भीख मांगने वालों के लिए पुनर्वास योजनाएं शामिल हैं। ये योजनाएं 12 अक्टूबर से शुरू की जाएंगीं।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *