रुड़की: जल संस्थान के पुराने ऐसे उपभोक्ता जो अभी भी नई पेयजल लाइन से कनेक्शन लेने से वंचित रह गए हैं वे इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) में आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि एडीबी की ओर से ईद के बाद ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़ा जाएगा। वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से एडीबी को इस कार्य के लिए दस जून तक का समय दिया गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
एडीबी की ओर से शहर में पेयजल प्रोजेक्ट के तहत नई पेयजल लाइन डाली गई है। इसके अलावा आठ नये ट्यूबवेल भी बनाए गए हैं। एक साल से अधिक समय पहले एडीबी ने इस प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यो को जल संस्थान को सौंप दिया था, लेकिन अभी भी शहर की विभिन्न कॉलोनियों एवं मोहल्लों में जल संस्थान के पुराने कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें नई पेयजल लाइन से कनेक्शन नहीं मिल सका है। जिस कारण कनेक्शन से वंचित इन लोगों को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की ओर से बार-बार जल संस्थान के कार्यालय में इसको लेकर शिकायत भी की जा रही थी। ऐसे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल तक शिकायत पहुंचने के बाद उन्होंने एडीबी को वंचित रह गए उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एडीबी की ओर से पुराने छूटे गए उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एडीबी के सहायक अभियंता पवन टोलिया के अनुसार, नई पेयजल लाइन से कनेक्शन लेने के लिए उनके पास कुछ फॉर्म आए हैं। ईद के बाद इन उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जेएम ने कनेक्शन लेने से वंचित रह गए उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए दस जून तक का समय दिया है।
ईद के बाद एडीबी देगा पेयजल के वंचित उपभोक्ताओं को कनेक्शन
