Lok Sabha Election 2019: तमाम कयासों के बावजूद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को यूपी में गठबंधन में जगह नहीं दी थी. अब मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में दोनों पार्टियों का गठबंधन कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
Lok Sabha Election 2019: यूपी में गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है. एसपी-बीएसपी अब उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में भी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दोनों पार्टियों की ओर से एमपी और उत्तराखंड में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है.
गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की 5 लोकसभा में से एक गढवाल सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी 4 सीटों पर बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं मध्यप्रदेश में एसपी बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, बाकी 26 सीटें बीएसपी के हिस्से आई है.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी मध्यप्रदेश में 2 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई थी. इस चुनाव में एसपी का भी एक उम्मीदवार जीता था. लेकिन बाद में दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का एलान किया था.
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]#यूपी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश ओर उत्तराखंड में भी मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी
वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बाद बीएसपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. 2017 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को किसी सीट पर जीत तो नहीं मिली थी, पर पार्टी 7 फीसदी वोट शेयर पाने में जरूर कामयाब रही थी. विधानसभा चुनाव में एसपी को सिर्फ 0.4 फीसदी वोट शेयर मिला था.
इन दोनों राज्यों में बीएसपी और एसपी का गठबंधन कांग्रेस के लिए झटका साबित हो सकता है. उत्तराखंड में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. 2017 में करारी हार मिलने के बाद पार्टी वहां वापसी करने की कोशिशें कर रही है. पर अब एसपी-बीएसपी के गठबंधन के कांग्रेस की वापसी की राह मुश्किल हो सकती है.
इससे पहले यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है. कांग्रेस ने यूपी में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री करवाई है. कांग्रेस पार्टी यूपी में दूसरी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन की कोशिशों में भी लगी हुई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है एनडीए का हिस्सा अपना दल प्रियंका गांधी के संपर्क में है और वह 28 फरवरी को कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]