शराब बंदी की मांग को लेकर जनता जनार्दन दल ने निकाली बाइक रैली, अगर मांग नही मानी गई तो होगा जनव्यापी आंदोलन :जितेंद्र मलिक

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

रुड़की । शराब बंदी की मांग को लेकर जनता जनार्दन दल ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान शराब फैक्ट्री बन्द करने के लिए जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि अगर मांग नही मानी गयी तो इसके लिए जनव्यापी आंदोलन किया जाएगा। रुड़की के रामपुर चुंगी पर बाइक रैली से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए जनता जनार्दन दल के अध्यक्ष जितेंद्र मलिक ने कहा कि उत्तराखंड में शराब का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। जगह-जगह शराब के ठेके खुलने से शराब को बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि युवा नशे के गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। मांग की कि शराब नीति पर फिर से विचार किया जाए और प्रदेश में लगी शराब फैक्ट्रियों को बन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग में शराब की फैक्ट्री खोलने की अनुमति देना कहीं से उचित नहीं है। इसको लेकर अगर रोजगार के तर्क दिए जा रहे हैं तो यह कहीं से उचित नहीं है। कहा कि यह रैली केवल प्रशासन को चेताने के लिए है। आगामी समय मे जनव्यापी आंदोलन किया जाएगा। रैली रामपुर चुंगी से शुरू होकर रामनगर चौक, आजाद नगर चौक, चंद्रपुरी, चाव मंडी, अनाज मंडी, मेन बाजार, सिविल लाइंस, रोडवेज बस अड्डे होते हुए तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर संपन्न हुई। इस अवसर पर सोनू चौधरी, अमित चौधरी, विशाल चौहान, मोहित कुमार, मोहित, विशाल, अमित शर्मा, राजेंद्र, दिलबाग चौधरी, अमरजीत सिंह, सोरन चौहान, सोनू राम, भूपेंद्र कुमार, विकास कुमार, राहुल, भल्लन, सुमित चौधरी, मयंक चौधरी, गुरजीत सिंह, कार्तिक, मोहम्मद गुलजार, रितेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *