संदीप तोमर
रुड़की। उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा 36 वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आगामी 23 दिसंबर को साकेत कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होगा। जिसमें देशभर से 100 से अधिक ज्योतिषी शामिल होंगे। उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने आज एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उनकी संस्था निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम जन कल्याण के लिए करती है, जिसमें निशुल्क ज्योतिष समस्या समाधान भी किया जाता है। सम्मेलन का विषय 2019 के लिए भविष्यवाणी, कौन बनेगा प्रधानमंत्री रहेगा,इस विषय पर ज्योतिष भविष्यवाणी करेंगे। इसके साथ ही राम मंदिर कब बनेगा?कश्मीर समस्या एवं राजनीतिक भविष्यवाणी 2019 के लिए की जाएगी। पत्रकार वार्ता में पंडित जगदीश पैन्यूली, विकास शर्मा, नितिन शर्मा, रोहित कुमार, अंकित शर्मा व गौरव गोयल आदि उपस्थित थे।