रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की ।।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक शिक्षिका ने विद्यालय के अंदर समय से पहले ही अकेले ध्वजारोहण कर दिया था।
इस पर विद्यालय की प्रबंधक ने शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय आने पर रोक लगा दी है । साथी राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप लगाते हुए शिक्षिका के विरोध सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को प्रबंधक ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है आपको बता दे पूरा मामला नेहरू शिल्प प्राइमरी एवं जूनियर हाई
स्कूल रुड़की कैंट का है यहां लंबे समय से शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है जिस कारण 2019 से लेकर अभी तक सभी शिक्षकों का वेतन भी रुक हुआ है। वहीं अब सब तुम जरा दिवस के अवसर पर विद्यालय में सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाना था लेकिन विद्यालय की एक शिक्षिका ने समय से पहले ही
ध्वजारोहण कर दिया था इसको लेकर विद्यालय की प्रबंधक गीता चौहान का आरोप है कि जो शिक्षिका के समय से पहले ही राष्ट्रीय ध्वज के साथ विद्यालय पहुंच गई और ध्वजारोहण कर दिया बाद उसके विरोध कार्यवाही होने चाहिए क्योंकि बाद में शिक्षिका राष्ट्रीय ध्वज को अपने साथ ले गई इसके बाद विद्यालय में
विधिवत ध्वजारोहण किया गया प्रबंधक को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय आने पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि शिक्षिका की नियुक्ति को लेकर विवाद है जो न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए जब तक न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता तब तक विद्यालय में शिक्षिका का प्रवेश वर्जित रहेगा। वही विद्यालय में हुए ध्वजारोहण में भी शिक्षिका खड़ी हुई नजर आ रही है हालांकि कहा जा रहा था कि जिस शिक्षिका ने समय से पहले ध्वजारोहण कर दिया था वह विद्यालय के मुख्य ध्वजारोहण में भी खड़ी हुई नजर आ रही है।।