नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की।आजाद नगर चौक पर चल रहे धरने के दूसरे दिन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल समाजसेवी संजय अरोड़ा व नवीन जैन ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा आजाद नगर चौराहे को बंद
किए जाने से आम नागरिकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को सड़क पार करने के लिए काफी दूर चलना पड़ता है जिसे तुरंत खोला जाना चाहिए।इस सड़क को खुलवाने के लिए भारतीय ई रिक्शा कामगार संगठन के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी व महामंत्री शहजाद ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर दुष्यंत चौहान जिला संगठन मंत्री भाजपा अटल सेना,अब्दुल कादिर, अभिभावक कल्याण समाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार सैनी, पीपुल्स पार्टी नगर अध्यक्ष शुभम वाजपेई,ललित वालिया,हुस्न मुबारक,अमजद,डॉ.राकेश शर्मा,विकास चौधरी,मुकीन अली,मुस्लिम,कादिर अली, मोहम्मद सरफराज अली,अब्दुल सत्तार मलिक, आजम,कुर्बान अली,आलम, दिवाकर अग्रवाल,मोहित, मोहम्मद अनीस,फरमान, मोहम्मद समद,शहजाद अली, मेहरबान,रहमान अली, मुस्तफा,मोहित बंसल,रमन, अब्दुल कादिर,इसरार पुंडीर, दीपकला खान,साबिर मलिक, मोहम्मद सलीम,आदित्य कुमार,जितेंद्र सिंह,आर्यन जैन,निर्भय शर्मा,आदेश,गुफरान,आकाश चौधरी,विकास चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।