हरिद्वार सनत शर्मा:-
*बाल सदन स्कूल सेंटर में 1 दिन में रिकॉर्ड 487 लोगों को वैक्सीन लगी*
*18 वर्ष से ऊपर वाले वैक्सीनेशन कैम्प में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया*
शनिवार को बहादराबाद स्थित बाल सदन स्कूल में 18 से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन की पहली डॉज लगाई गई है।। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे बाल सदन विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमान राजेंद्र सिंह चौहान ने किया और वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।। कैंप में सुल्तानपुर मंजरी के सभी स्वयंसेवको ने अपनी पूरी भागीदारी निभाई उनके द्वारा आ रहे सभी लोगों को व्यवस्थित क्रम मे रेजिस्ट्रेशन के लिए भेजा गया।।रेजिस्ट्रेशन के उपरांत सभी को वैक्सीन के लिए भेजा गया।।
टीम का नेतृत्व करते हुए स्वयसेवक संजीव वर्मा ने बताया वैक्सीन लगवाना और उसके लिए प्रेरित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।।इसलिए हम सबको मिलकर इस मुहिम को सफल बनाना है।। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर वैक्सीनेशन किया गया जिसके लिए प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।। शिक्षा विभाग से अध्यापक गणों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान रहा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लगातार सुचारू रूप से जारी रखा।। वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अपना योगदान देने वाले वाले संजीव वर्मा, पवनीश चौरसिया हिमांशु,मोनू,तन्मय,सन्नी,प्रीत, विशाल मीणा उपस्थित रहे।।