अब तक पांच केस दर्ज, गैरइरादतन हत्या के आरोपी के परिजनों ने दी थी तहरीर
बेलड़ा गांव में सोमवार को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने पांचवां केस दर्ज किया है। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के आरोपी के परिजनों की तहरीर पर नौ पर लूट और 82 पर तोड़फोड़, मारपीट व फायरिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही वारदात को अंजाम देने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव में पंकज की मौत को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था। उपद्रवियाें ने पुलिस से मारपीट करते हुए पथराव किया था। पुलिस को मामला शांत कराने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। मामले में 56 नामजद और सात सौ अज्ञात पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था। 14 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 19 का शांतिभंग में चालान कर दिया गया था।
वहीं, इस मामले में गैरइरादतन हत्या के आरोपी अमन के परिवार के नरेश की ओर से बुधवार को तहरीर दी गई थी। इसमें उपद्रवियों पर तीन घरों में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, फायरिंग और लूटपाट करने का आरोप लगाया गया था। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रणवीर, गौतम, गजेंद्र, संदीप, कुलदीप, राहुल, राजू, रोहित और पंकज निवासी बेलड़ा पर लूटपाट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 82 अन्य पर मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गयाहै। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उपद्रवियों काे चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
गैरइरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक पंकज के पिता की तहरीर पर सोमवार रात ही अमन निवासी बेलड़ा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया था जबकि हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ लिया था। अमन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तभी से प्रयास कर रही थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात अमन को बेलड़ा गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
बेलड़ा में शांति, धारा 144 हटाई
सोमवारशाम बेलड़ा गांव में बवाल के बाद जेएम अभिनव शाह की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई थी। साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया था। बुधवार रात पुलिस की ओर से धारा 144 हटाने के लिए जेएम को रिपोर्ट भेजी गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को इसे हटा दिया गया। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह घर लौट आएं और कामकाज में जुट जाएं। किसी भी बेकसूर को पुलिस की ओर से परेशान नहीं किया जाएगा।