रुड़की के ग्राम बेलड़ा में हुए प्रकरण के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में से एक की जमानत हो गई। सोमवार देर शाम रोशनाबाद जेल से उसे रिहा कर दिया गया। जबकि एक की दो मुकदमों में जमानत हो गई है और एक मामले में सुनवाई होनी है।
बेलड़ा में हुए बवाल के बाद पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि करीब 19 लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई थी। सभी 14 लोग रुड़की जेल में बंद थे। बारिश के कारण रुड़की जेल के अंदर पानी भरने के बाद 14 जुलाई को 19 महिलाओं सहित 180 बंदियों को रोशनाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जिसमें बेलड़ा प्रकरण में गिरफ्तार 14 बंदी भी शामिल थे।
जबकि एक बंदी की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने रोशनाबाद जेल में पहुंचकर बंदियों का हाल चाल जाना था। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। साथ ही प्रमोद की मौत के मामले में जिला जज की कमेटी से जांच कराने की बात कही थी। इधर, इस प्रकरण में जेल में बंद बतेश्वर की सोमवार की देर शाम जमानत के बाद जेल से रिहाई हो गई है।