नितिन कुमार रुड़की हब
रूड़की।भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने भगवान श्री कृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार बढ़ता है तो भगवान अवतार लेते हैं, तथा धर्म की रक्षा करते हैं। सैनिक कॉलोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि कंस अत्याचार से धरती मां की करुणामई पुकार एवं देवकी, वासुदेव की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया और पापी कंस का वध किया।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने भी भारतभूमि पर अवतार लिया और उसी तरह रावण का वध किया।पृथ्वी
पर धर्म की स्थापना की जब-जब भी धर्म की हानि होती है,तब-तब भगवान अवतार लेते हैं।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल व भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने पं.सेमवाल का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया तथा भागवत कथा की संयोजिका पूनम सिंह ने दोनों अतिथियों को पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कथा के अंत में सभी भक्तजनों ने आरती में भाग लिया।इस अवसर पर पूनम सिंह,रजनी सिंह,राजीव ठाकुर,कोमल शाह,चित्रा गोयल,सुलक्षणा सेमवाल,राधा भटनागर,अदिति सेमवाल, पंडित मुकेश पैनली,पंडित नरेश शास्त्री तथा राम विलोचन शास्त्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।