रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने पाडली गुर्जर नगर पंचायत से चांदनी को अपना प्रत्याशी बनाया है वही रामपुर नगर पंचायत में प्रवेज आलम को प्रत्याशी घोषित किया है हालांकि बीती कल प्रदेश भर में 39 नाम की घोषणा की गई थी वही आज पांच नाम की घोषणा और की गई है जिसमें जोशीमठ, विकास नगर, डीडीहाट, पाडली गुर्जर ओर रामपुर नगर पंचायत शामिल है बाकी बच्ची नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम के नाम की लिस्ट जल्द ही भारतीय जनता पार्टी जारी करेगी।
FacebookWhatsAppTwitterShare