भारतीय ब्राह्मण समाज 19 सितंबर को मेधावियों और वुजूर्गों का आयोजित करेगा सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि होंगे उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक


रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की:भारतीय ब्राह्मण समाज
19 सितंबर को मेधावियों और वुजूर्गों का सम्मान समारोह आयोजित करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
रुड़की के आदर्शनगर स्थित श्रीगार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में


कार्यक्रम के संयोजक नितिन शर्मा ने कहा कि भारतीय ब्राह्मण समाज प्रत्येक वर्ष समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करता है कोरोनाकाल में विगत दो वर्षों से यह कार्यक्रम नही हो पाया वहीं अब कोरोना का
प्रकोप कम हुआ है जिसके बाद अब 19 सितंबर को समाज की ओर से मेधावियों का सम्मान किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्ष समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा करेंगे। समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले और सीबीएसई की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सिविल सर्विस, खेलकूद या अन्य किसी विशेष क्षेत्र में समाज का मान बढाने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वुजूर्गों का सम्मान भी कार्यक्रम में होगा। पत्रकार वार्ता में समाज के संरक्षक जेपी शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, युवा विंग के अध्यक्ष शोभित गौतम, सौरभ भूषण शर्मा, शिव कुमार भारद्वाज, नवनीत शर्मा,गौरव शर्मा, अंकित शर्मा आदि मोजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *