भाजपा, बसपा की नूरांकुश्ती में कांग्रेस “क्लीन स्वीप”की रणनीति में जुटी।


चुनावी दंगल 2019
रूडकी।लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है।हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ0रमेश पोखरियाल निशंक के सामने कांग्रेस के धुरंधर स्थानीय प्रत्याशी अंबरीष कुमार है तो वही बसपा के जरिये चमत्कार करने की कवायद में जुटे डॉ0अंतरिक्ष सैनी हरसंभव प्रयास कर जनसंपर्क में जुटे है।नामांकन दाखिल होने के बाद से क्षेत्र में अजीब सा सन्नाटा दिखायी पड रहा है संभवत:28मार्च से प्रचार युद्ध सडको पर सिर चढ़कर बोलेगा।साहित्यिक डॉक्ट्रैट को घेरने में जुटे पेशेवर चिकित्सक (डॉक्टर) की जोर अजमाईश के बीच अनुभवी माने जाने वाले धुरंधर भाई जी उर्फ अंबरीष चुनावी चक्रव्यूह तैयार करने में जुट गये है।
गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव में भाजपा ने देवभूमि के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीती थी. लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली है!क्योंकि डबल इंजन की सरकार को यहां सबसे पहले सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा! दूसरी बात ये है कि प्रदेश नेतृत्व अभी भी पीएम मोदी के भरोसे है और उनसे 2016 विधानसभा जैसे चमत्कार की उम्मीद कर रहा है! ये बात खुद यहां के प्रदेश नेता अनऑफिशियल बातचीत में करते हैं! कुल मिलाकर कांग्रेस ने देवभूमि में अपनी वापसी की बिसात के लिए मोहरे तो बिछा दिए हैं लेकिन क्या वो इस बार क्लीन स्वीप करने से भाजपा को रोक पाएगी, ये बड़ा सवाल है!पार्टी लगातार उन पर भरोसा दिखा रही है!अब देखना होगा कि उत्तराखंड में जनता कांग्रेस की वापसी कुछ सीटों पर कराएगी या जैसा कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं इस बार “क्लीन स्वीप”उनका होगा। यहां तीसरी पार्टी अभी कोई नहीं दिखती है जो इन दोनों पार्टियों का विकल्प बन सके। यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान है. अब चाबी जनता के पास है देखते हैं कि वो किसके नाम पर मुहर लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *