टिकट मांगने का हर भाजपा कार्यकर्ता को हक,पर निशंक को प्रवासी कहना गलत-चौ.कुलवीर सिंह

रुड़की(संदीप तोमर)।[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को प्रवासी पक्षी कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का प्रत्येक कार्यकर्ता को हक़ है लेकिन इस प्रकार की बयानबाजी करना एक अच्छे राजनीतिज्ञ को शोभा नही देता। साथ ही निशंक को लोकसभा का सबसे मजबूत दावेदार बताया। हालांकि वार्ता कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि कांग्रेस अगर निशंक को प्रवासी बताए तो ठीक है लेकिन भाजपा विधायक का ऐसा कहना ठीक नही है।

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने बीते सोमवार को पत्रकार वार्ता कर अपनी पत्नी देवयानी को लोकसभा टिकट के लिए मजबूत दावेदार बताया था। साथ ही वर्तमान सांसद को प्रवासी बताते हुए उनके द्वारा किये गए शिलान्यासों पर भी सवाल उठाया था। इसके बाद प्रदेश की भाजपा में बवाल मचा हुआ है। एक ओर खानपुर विधायक के समर्थक लगातार बैठकें कर रानी देवयानी को टिकट देने की मांग कर रहे हैं।वहीं सांसद के समर्थक भी उन्हें ही प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे हैं। रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी कुलवीर सिंह झबरेड़ा ने कहा कि सांसद को प्रवासी बताया जाना गलत है। उन्होंने कहा टिकट की दावेदारी करना प्रत्येक कार्यकर्ता का हक है लेकिन भाषा मर्यादित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र मिश्रित है और यहां देहरादून की भी तीन सीटें आती हैं अगर यहां का स्थानीय प्रत्याशी होगा तो वह उन तीन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रवासी हो जाएगा। उन्होंने कहा जहां तक सांसद की क्षेत्र में रहने की बात है उसमें ये ही कहा जा सकता है एमएलए का क्षेत्र छोटा होता है और उसे स्थानीय समास्याओं को उजागर करना और उनका निदान करवाना जिम्मेदारी होता है। उन्होंने कहा कि सांसद राष्ट्रीय स्तर पर समस्याएं उठाता है और इसलिए लगातार क्षेत्र में बने रहना सम्भव नही हो सकता। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेसी निशंक को प्रवासी कहे तो ठीक है लेकिन भाजपा नेताओं को यह कहना शोभा नही देता। इस दौरान सांसद के विकास कार्य भाजपा नेताओं ने गिनाए और निशंक को सबसे मजबूत दावेदार बताया। वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री अमन त्यागी, बिजेंद्र चौधरी लंढौरा,पूर्व डीसीबी प्रशासक चौधरी प्रह्लाद सिंह झबरेड़ा,पूर्व डीसीबी चैयरमैन सुशील चौधरी, सांसद प्रतिनिधि कुंवर नागेश्वर आदि मौजूद रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *