नितिन कुमार /रुड़की हब
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल के नेतृत्व में अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट से मुलाकात की।भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर नगर के विभिन्न नालों की सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही के चलते उन्हें नालों की समस्या से अवगत कराया तथा नालों सफाई में हो रही देरी पर अपना आक्रोश प्रकट किया।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया,जिसमें मांग की गई कि नगर के दर्जनभर नालों की सफाई का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया है।सभी नाले गंदगी से अटके पड़े हैं तथा कई नालों की दीवार भी क्षतिग्रस्त है,जिस कारण से बरसात का पानी सैलाब का रूप धारण कर लेता है तथा लोगों के घरों में कई-कई फीट तक पानी भर जाता है,जिससे उन लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है
।अनूप शर्मा ने कहा कि कृष्णा नगर,पुरानी तहसील,रामपुर रोड,भारत नगर,अंबर तालाब,सुनहरा मतलबपुर,सोलानीपुरम,खंजरपुर आदि सहित कई स्थानों पर वर्षा का भारी पानी भर जाने से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है और यह समस्या गत अनेक वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है।निगम के द्वारा इस समस्या के निदान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन नालों की साफ-सफाई तथा मरम्मत के लिए बड़ा बजट आवंटित होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।इससे नगर वासियों में ही नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भारी रोष व्याप्त है।बरसात का मौसम लगभग शुरू हो चुका है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नालों की सफाई का कार्य सुचारू रूप से पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे।इस अवसर दीपक पांडे,गौरव मेंहदीरत्ता,सुशील कश्यप,रजनीश गुप्ता,नीरज अग्रवाल,आदित्य शर्मा,अभिषेक सैनी,शुभम शर्मा,सचिन वर्मा, नरेश कुमार,सुबोध शर्मा आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सहायक नगर आयुक्त से मिले भाजपा नेता गौरव गोयल, नगर में हो रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
