शनिवार की रात आदर्शनगर की घटना, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भाजपा पार्षद के पुत्र ने एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसने मोबाइल भी छीन लिया। मारपीट और मोबाइल छीनने की पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्शनगर निवासी विभोर शर्मा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह घर के पास ही थे। आरोप है कि इस बीच आदर्शनगर निवासी भाजपा पार्षद राजेश्वरी देवी के पुत्र सचिन कश्यप ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर भाजपा पार्षद के पुत्र ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच सचिन कश्यप ने उनका मोबाइल छीन लिया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
शोर होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कराया। आरोप है कि सचिन कश्यप मोबाइल अपने साथ ले गए और कुछ देर बाद वापस किया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को मारपीट करने और मोबाइल छीनने वाली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
माफी मांगने की ऑडियो हो रही वायरल
Iभाजपा पार्षद के प्रतिनिधि सचिन कश्यप के मोबाइल पर माफी मांगने की एक ऑडियो भी वायरल हो रही है। इसमें वह अपनी गलती मान रहे हैं। यह ऑडियो सोशलमीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मैंने कोई मारपीट नहीं की है। मैंने कुछ रुपये उधार दिए थे। इस वापस करने के लिए मैंने युवक को बुलाया था। रुपये मांगने पर युवक ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। मैंने मोबाइल लिया था जो बाद में वापस कर दिया था। यह मामला कोतवाली में निपट गया है।-सचिन कश्यप, पार्षद प्रतिनिधिI