रुड़की में हुई भाजयुमो की विजय संकल्प महाबाइक रैली में राष्ट्रगान का अपमान
रुड़की(संदीप तोमर)। पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक 2 को लेकर सैनिकों के सम्मान में देश भर के साथ रुड़की में भी आयोजित की गई भाजपा युवा मोर्चा की विजय संकल्प महाबाइक रैली में राष्ट्रगान के अपमान की बात सामने आई है। राष्ट्रगान के दौरान के जो वीडियो फेसबुक आदि पर खुद भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा डाले गए हैं,उनमें राष्ट्रगान का अपमान होता साफ नजर आ रहा है। यह अलग बात है कि इस दौरान मौजूद रहे तमाम भाजपा नेताओं,जिनमें खुद विधायक प्रदीप बत्रा भी शामिल हैं,से लेकर उन भाजपा महिला नेत्री सावित्री मंगला को भी राष्ट्रगान का अपमान नजर नही आया,जिन्होंने इसी वर्ष 26 जनवरी को पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता नवीन गुलाटी द्वारा बीटी गंज में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान में मात्र एक शब्द के गलत उच्चारण को लेकर खूब हो हल्ला मचाया था।
भाजपा के कुछ युवा नेताओं द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो,जो कि रुड़की हब के पास मौजूद है,को देखने पर साफ नजर आता है कि किस तरह राष्ट्रगान का अपमान हो रहा है। यहां खबर का आशय किसी की देशभक्ति को लेकर सवाल खड़े करना कतई नही है। सवाल अनुशासित माने जाने वाली पार्टी भाजपा के नेताओं की लापरवाही को लेकर है,वह भी तब जब पार्टी में स्थानीय स्तर पर राष्ट्रगान में एक मामूली सी गलती पकड़ लेने वाली सुयोग्य सावित्री मंगला जैसी नेत्री मौजूद हों और वह खुद इस कार्यक्रम में मौजूद रहकर राष्ट्रगान कर रही हों,किन्तु उन्हें या यहीं मौजूद रहे विधायक प्रदीप बत्रा से लेकर किसी भी भाजपा नेता का ध्यान इस ओर नही गया कि कुछ युवा कार्यकर्ता जहां राष्ट्रगान के दौरान आराम से यात्रा के वाहन की छत पर बैठे थे तो दो कार्यकर्ता बाइक पर बैठकर राष्ट्रगान के दौरान शर्मनाक ढंग से खामौश बैठे हैं। जबकि राष्ट्रगान के समय सावधान खड़े होने(किसी बीमारी के कारण लाचार या दिव्यांगों को छोड़कर)का सख्त नियम हैं। यूं एक जगह वीडियो में राष्ट्रध्वज को लेकर भी असावधानी बरतती दिख रही है। इसमें राष्ट्रगान समाप्ति पर राष्ट्रध्वज से ऊपर पार्टी के झंडे फहर रहे हैं। मजेदार यह है कि राष्ट्रगान के अपमान का यह वीडियो खुद पार्टी के ही नेता शेयर कर रहे हैं और शेयर करने वालों से लेकर देखने वालों तक को किसी को नजर नही आ रहा कि किस तरह राष्ट्रगान का अपमान हो रहा है।