और जब 1 घंटे के लिए रुड़की में सारी लाइट हो गई बंद जल गई मोमबत्तियां

नितिन कुमार


जी हां पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रुड़की के समाजसेवी गगन आहूजा की अपील पर पूरी रुड़की आज एक नजर आई सभी व्यापारियों ने और सभी युवाओं ने रुड़की में आज
कंपलीट ब्लैकआउट किया इसका मतलब है कि सभी लोगों से अपील की गई थी कि आज रात्रि 8:00 बजे सभी व्यापारी सभी लोग सभी युवा अपने घरों की लाइट बंद कर कर शहीदों के सम्मान में मोमबत्तियां जलाएं और बाहर अपने अपने इलाकों में कैंडल मार्च निकालें जिसका असर पूरी रुड़की में देखने को मिला जगह-जगह सैकड़ों युवा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर उतर आए लोगों ने अपने घरों के बतियां बंद कर किसी ने दिए जलाएं किसी ने मोमबत्तियां जलाई नगर विधायक प्रदीप बत्रा सहित जिला उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता तमाम रुड़की के लोग


तनुज राठी कुलदीप तोमर संजय कश्यप दीपक लाखलान दीपक शर्मा अमर चौधरी पवन तोमर सावित्री मंगला तमाम युवा समाजसेवी सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी रुड़की वासियों की ओर से यह एक संदेश भी था और भावपूर्ण श्रद्धांजली भी

रुड़की के युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे सहित भारतीय सेना जिंदाबाद वीर सैनिक अमर रहे जैसे नारों से रुड़की का शहर गूंज उठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *