हरिद्वार सनत शर्मा:-
माँ गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर और प्रतिभा एजुकेशनल एकेडमी के सौजन्य से कटारपुर चौक पर रक्त दान शिविर का आयोजन हुवा। भाजपा किसान मोर्चा से जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान में दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 50 से ज्यादा रक्तदानियों ने रक्तदान किया। हिन्दू जागरण मंच से जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सैनी ने रक्तदानियों को माल्यार्पण करके सम्मानित किया। प्रतिभा एजुकेशनल एकेडमी से अरुण शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में अभी भी रक्त की काफी मात्रा में जरूरत है, ऐसे में समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर की समाज को बहुत जरूरत है। माँ गंगे ब्लड बैंक के एमडी एनएस नेगी ने बताया कि कोरोना काल मे जब भी किसी रोगी को रक्त की जरूरत पड़ी माँ गंगे ब्लड बैंक उसके लिये 24 घण्टे तैयार रहा है और क्षेत्र के युवाओ को रक्तदान करने के लिये निरन्तर प्रेरित करता रहेगा। हरिद्वार ग्रामीण से समाजसेवी नरेश शर्मा ने रक्तदानियों का उत्साह वर्धन करते हुवे कहा कि प्रत्येक रक्तदाता सम्मान का पात्र हैं जो दूसरों के जीवन की रक्षा के लिये बिना जाति धर्म देखे रक्त दान करते हैं।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालो में नरेश भारद्वाज, निखिल चौहान, अधिवक्ता जितेंद्र ठाकुर, शौरभ शर्मा, भानु प्रताप उपाध्याय, बिजेंद्र कुमार, स्वाति उपाध्याय, सन्दीप कुमार, शिव दत्त, सोनू कश्यप, कुलदीप सैनी, हिमांशु, अश्वनी कुमार, नर सिंह, सावेज आदि ने भाग लिया। माँ गंगे ब्लड बैंक की ओर से एनएस नेगी के दिशा निर्देश में लैब टेक्नीशियन दीक्षित सैनी, जन समर्पक अधिकारी सुनीता के अलावा आकांशा, पिंटू औऱ गगन शर्मा ने रक्त दान शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
हरिद्वार सनत शर्मा:- कटारपुर चौक पर रक्तदान शिविर का प्रतिभा एजुकेशनल एकेडमी ने शिविर लगाया
