ब्रह्म सभा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भारतीय ब्रह्म सभा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन कार्यक्रम राजकली धर्मशाला में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज जी ने कहा कि हमारी सभा लगभग 21 साल से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है इसी के क्रम में हमारी सभा 12 मार्च 2025 को दोपहर 2:00 बजे स्थान श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम मैं मुख्य आकर्षण महान साहित्यकारों द्वारा काव्य गोष्ठी एवं फूलों की होली रहेगी।


इस अवसर पर भारतीय ब्रह्म सभा के संरक्षक सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान में हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक जी रहेंगे समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य श्री योगेंद्र नाथ अरुण जी रहेंगे। यहां एक बात और बताना चाहूंगा की रुड़की नगर की ब्राह्मण समाज की सभी इकाइया एक दूसरे के कार्यक्रम में सहयोग करती हैं एवं समाज को आगे बढ़ने का कार्य करती हैं।
इस अवसर पर सभा के महामंत्री संदीप शर्मा जी ने कहा कि

समाज में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरव भूषण शर्मा जी रहेंगे साथ ही वरिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष दिनेश कौशिक जी डॉक्टर अनिल शर्मा जी, सतीश शर्मा अध्यक्ष, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी, अश्वनी भारद्वाज जी पंडित राजकुमार कौशिक जी ,गौरव कौशिक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,आदित्य शर्मा युवा अध्यक्ष , विनय शर्मा अध्यक्ष, विनोद शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, श्रीमती श्रद्धा हिंदू महिला अध्यक्ष श्रीमती दीपा कौशिक महिला अध्यक्ष,श्री अभय पांडे कमिश्नर जीएसटी,मनोज शर्मा मंगलौर रहेंगे।


इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में समारोह बिट्टू शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, शगुन शर्मा, राजकुमार दुखी पूर्व सभासद ,पंडित सचिन शर्मा ,पंडित रोहित शर्मा ,नरेश शर्मा, सतीश शर्मा, संजय शर्मा महामंत्री, देवेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,पवन शर्मा आदित्य शर्मा गोनू सुजल कौशिक रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हमारे समाज के पांच पार्षद जो विजयी हुए हैं उन्हें भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण सभा के युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा एवं युवा महामंत्री पंडित रोहित शर्मा ने कहा कि होली का पर्व सब मिलजुल कर बनाते हैं और हम भारतीय ब्रह्म समाज का भरपूर करते हैं कि वह समझ में सब कोई साथ लेकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर रामकुमार शांडिल्य एवं आदेश कौशिक ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है जिसमें महान साहित्यकार डॉ आनंद भारद्वाज निर्देशक ,डॉक्टर अनिल शर्मा संरक्षण माध्यमिक शिक्षा परिषद राम कुमार उपाध्याय अधिवक्ता गोपाल नारसन, डॉ नरेंद्र शर्मा, दिनेश त्रिपाठी राजीव कपिल अशोक आर्य ,अरविंद भारद्वाज ,डॉ रामकुमार संडीला,पंकज कौशिक असीम रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *