ब्रेकिंग न्यूज़ जिला पंचायत अध्यक्ष बने रहेंगे सुभाष वर्मा , अटकलों पर लगा विराम
नितिन कुमार/ गौरव वत्स रुड़की हब
रुड़की।। विगत 2 दिन से हरिद्वार जिला पंचायत की राजनीति गरमाई हुई थी कल एक खबर आई कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा शासन द्वारा बर्खास्त कर दिए गए फिर विपक्षियों के सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल होने लगे लेकिन शाम होते जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के समर्थक उनके पक्ष में पोस्ट लिखने लगे और संदेश दिया जाने लगा की सुभाष वर्मा जिला अध्यक्ष के पद पर अभी भी मौजूद है गढ़वाल मंडल आयुक्त ने डीएम के फैसले को रद्द कर दिया है सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब फैसला सुभाष वर्मा के पक्ष में आ गया है सुभाष वर्मा के करीबी ने बातचीत में रुड़की हब को बताया कि अध्यक्ष जी फिर से बहाल हो गए हैं और जिला पंचायत का कार्य रोज की तरह चलता रहेगा हालांकि अभी पूरी खबर का विस्तार हम अपने अगली पोस्ट में करेंगे।