बी एस आई खेलों का महाकुंभ 2025 समारोह का शुभारंभ धूमधाम से महाविद्यालय परिसर में किया गया – सौरभ भूषण शर्मा


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
आज बिसंभर साहय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत बी एस आई खेलों का महाकुंभ 2025 समारोह का शुभारंभ धूमधाम से


महाविद्यालय परिसर में किया गया। खेलों का महाकुंभ 15 अप्रैल से आरंभ होकर 17 अप्रैल को समाप्त होगा तीन दिवसीय बी एस आई खेलों का महाकुंभ का आगाज आज से हो गया है।


बी एस आई खेलों का महाकुंभ 2025 समारोह का शुभारंभ संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने रिबन काट कर संयुक्त रूप से किया।
खेलों का महाकुंभ समारोह का संचालन खेल समिति के अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा शर्मा ने किया।
बी एस आई खेलों का महाकुंभ समारोह में जज की भूमिका में महाविद्यालय के डीन दिवाकर जैन एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष अंकित चौधरी रहे।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलो के माध्यम से उनका सर्वांगिक विकास कराया जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे देश की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई लाभकारी नीतियों एवं सरकारी नौकरियों में लाभ प्रदान कर रही है जिसका परिणाम है हमारे देश के नवयुवक एवं युवतियां ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं और हमें अधिक मेडल प्राप्त हो सके उसके लिए स्कूलों एवं महाविद्यालय में खेलो पर अधिक ध्यान देना होगा विद्यार्थी अधिक प्रतिभागी कर सके उसके लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना होगा।

इस अवसर पर संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारा महाविद्यालय हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान करता आया है खेल और खिलाड़ियों को सम्मान, नए भारत की यही पहचान लेकर हमारा महाविद्यालय खेलों का महाकुंभ कर रहा है।
इस अवसर पर प्राचार्य शहजेब आलम ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के बीपीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भारत में नहीं बल्कि हमारे देश से बाहर विदेशों में भी गोल्ड सिल्वर पदक जीतकर देश का एवं महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।बी एस आई खेलों का महाकुंभ 2025 के प्रथम दिन पुरुष 200 मीटर दौड़ में आलोक सैनी बीसीए गोल्ड मेडल ,महिला 200मीटर दौड़ में कुंवारी पारुल गोल्ड मेडल बीपीएड ,पुरुष 300 मीटर दौड़ में अदनान बी फार्मा गोल्ड मेडल ,महिला 300 मीटर दौड़ में नेहा एल एल बी गोल्ड मेडल, 400 मी पुरुष दौड़ में आलोक सैनी गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


हाई जंप में अमीन कादरी बी फार्मा गोल्ड मेडल ,सचिन चौधरी एल एल बी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।।
कबड्डी में विजेता टीम बी अभिषेक तिवारी कप्तान, आलोक सैनी ,अभिषेक ,शाहनवाज ,नवनीत ,आदेश ,वंश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया
इस अवसर पर सुधीर सैनी, जितेंद्र रावत, विशाल सैनी,शबनम,आयुषी,प्रियंका,सागर ममता डोगरा,आशना भूटानी , जागीर ,शरद , रविंद्र कुमार,शिव प्रताप, परवीन, श्रीमती रुचि, शाहीन , कुमारी सोनी,आदि अध्यापक-अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *