रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।बेलड़ा प्रकरण में दलित समाज के नेताओं व लोगों पर बवाल समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने रूमा पति रणवीर गौतम की तहरीर पर निम्न विपक्षीगण के प्रधान
सचिन बेलड़ा समेत 36 लोगों के विरुद्ध ग्राम बेलड़ा प्रकरण में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने 147, 323, 354, 395, 427, 452, 504, 3(1)(w)(i), 3 (2) (v), 3(1)(द), 3(1)(ध) आदि धाराओं में सचिन पुत्र महेंद्र प्रधान ग्राम बेलड़ा, विकास पुत्र इंद्रपाल, सत्येंद्र पुत्र कलीराम, रवि पुत्र कलीराम, सुनील पुत्र इंदरपाल, विपुल पुत्र कंवरपाल, महेंद्र पुत्र राम जिला, सुरेश पुत्र नरेश, अंगूर पुत्र नरेश, दीक्षित पुत्र बृजेश, विजेंद्र पुत्र जयपाल, मांगेराम पुत्र ओमी, हिमांशु बीडीसी, कल्लू पुत्र मेनपाल, सागर पुत्र
विनोद, कार्तिक पुत्र धीरू, टिंकू पुत्र सतीश, कंवरपाल पुत्र शोभा, मिथुन पुत्र सुरेश, सुमित पुत्र नरेश, गुलशन पुत्र सतीश, हरेंद्र पुत्र जयपाल, गजेंद्र पुत्र जयपाल, मनोज पुत्र श्यामू, इंद्रपाल पुत्र शेर सिंह, सुनील पुत्र जसपाल, मेनपाल पुत्र जसपाल, मनीष पाल, परमेश पुत्र सतपाल, गौरव पुत्र मामचंद, अतुल पुत्र जोगिंदर, सागर पुत्र जोगिंदर, वंश पुत्र राजकुमार, प्रियांश व दीपक पुत्र जगदेव, आशीष पुत्र सतीश व एक अज्ञात सभी निवासी गण ग्राम बेलड़ा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।