संदीप तोमर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की। चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा के एक दल ने बुधवार को दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही देखी। दल को रुड़की से प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा,सचिव अरुण हरित, कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाविद्यालय के छात्रों के लिए यह ऐतिहासिक पल था।
बुधवार को लंढौरा स्थित चमन लाल महाविद्यालय से उप प्राचार्य डॉक्टर दीपा अग्रवाल, डॉ.धर्मेंद्र कुमार, डॉ.नीशू कुमार, डॉ.नवीन त्यागी, डॉ.सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में 43 सदस्यीय दल दिल्ली रवाना हुए।
महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंंक ने दल से मुलाक़ात की। निशंक ने दल को संसद का भ्रमण कराया। उन्होंने बताया कि जब स्कूली छात्र लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे वहां राफेल डील प्रकरण पर कार्यवाही चल रही थी। यह अवसर विद्यालय के छात्रों के लिए काफी ऐतिहासिक क्षण था। उसके बाद महाविद्यालय के छात्रों ने लोकसभा की डिबेट में भी भाग लिया। प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।