बच्चों को पुस्तकीय के साथ ही व्यवहारिक व सामाजिक ज्ञान होना भी जरूरी-एडवोकेट चौ.यशपाल सिंह

लक्सर/खानपुर(संदीप तोमर)। भगवान शंकर इंटर कॉलेज खानपुर में गुर्जर मिलन समिति द्वारा सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता (प्रदूषण विषय) पर आयोजित की गई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने इस आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक एवं सामाजिक ज्ञान होना भी जरूरी है। संगठन महासचिव दिनेश सिंह ने बच्चों को सामान्य ज्ञान का स्तर सुधारने पर जोर दिया तथा कहा कि इस और घर के बड़ों द्वारा बच्चों को प्रेरित करना चाहिए।

नवाब सिंह खटाना ने बच्चों को समय एवं अनुशासन का महत्व समझाया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामान्य ज्ञान को जरूरी बताया। उन्होंने सामाजिक संगठन के इस कार्य की सराहना की। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में शुभम कुमार प्रथम, रजत कुमार द्वितीय तथा खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में कुमारी संजलि प्रथम, आतिफ अली दूसरे तथा पलक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सुमित प्रथम, शीतल द्वितीय तथा नितिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विमलेश कुमार, विरेंद्र सिंह, सुमित कुमार, नीरज कुमार, मनोज गोयल,आलोक शर्मा, राकेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी व कुलबीर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *