चीन से आयात निर्यात पर पूर्णता लगे प्रतिबंध- संजीव ग्रोवर
नितिन कुमार,(रुड़की हब)
रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी संजीव ग्रोवर जी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया और कच्चा राशन वितरित किया यह वायरस चीन से आया था पूरी दुनिया चीन पर उंगली उठा रही है लेकिन चीन उसके बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है समाजसेवी संजीव ग्रोवर जी ने चीन से आयात निर्यात पूर्णता प्रतिबंध करने की मांग की है हाल ही में हमारे 20 जवान शहीद हो गए। पूरा भारत गुस्से में है। और अब कतई चीन को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसीलिए चीन के सामान का हर जगह विरोध हो रहा है प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष होने के नाते मैं सरकार से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द चाइना के सभी सामानों का विरोध करना चाहिए और आयात निर्यात को समाप्त कर देना चाहिए।