रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के उम्मीदवार संपत्ति, शिक्षा, देनदारी और आयकर घोषणा के मामले में सबसे आगे हैं। उनकी कुल संपत्ति 12,80,60,000 रुपये है,जबकि उन्होंने अपने ऊपर 80,00,000 की देनदारियां भी घोषित की है। भाजपा उम्मीदवार पार्वती देवी ने कुल संपत्ति 2,96,34,695 रुपये घोषित की है।बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस के बसंत कुमार सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को 12.80 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्योरा दिया है। उनके बाद मैदान में दूसरी सबसे अमीर भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी हैं, जिन्होंने 2.96 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी दी है।दोनों प्रत्याशियों पर लाखों रुपये की देनदारी भी है।
ज्यादातर उम्मीदवारों की आय का स्रोत खेती है। उपचुनाव पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के उम्मीदवार संपत्ति, शिक्षा, देनदारी और आयकर घोषणा के मामले में सबसे आगे हैं।उनकी कुल संपत्ति 12,80,60,000 रुपये है,जबकि उन्होंने अपने ऊपर 80,00,000 की देनदारियां भी घोषित की है। भाजपा उम्मीदवार पार्वती देवी ने कुल संपत्ति 2,96,34,695 रुपये घोषित की है। उन पर 52,20,000 रुपये की देनदारियां भी हैं। उनकी आय का स्रोत कृषि है।समाजवादी पार्टी उम्मीदवार भगवती प्रसाद ने 21,74,000 की संपत्ति दर्शाई है। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन कुमार की 8,45,000 की संपत्ति है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के टिकट पर भाग्य आजमा रहे भगवत कोली की संपत्ति मात्र 54,700 है। किसी भी उम्मीदवार पर आपराधिक मुकदमे नहीं हैं।