रुड़की(संदीप तोमर)। 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश कुख्यात सादिक की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने झबरेड़ा थाने पर तैनात सिपाही सोनू मंधार की पीठ थपथपाते हुए सम्मानित किया है। सोनू को हाल ही में मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
झबरेड़ा पुलिस ने कुछ समय पूर्व कुख्यात सादिक पुत्र इरफान निवासी लाठरदेवा शेख को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था। झबरेड़ा के साथ ही मंगलौर,भगवानपुर व गंगनहर कोतवाली से विभिन्न मामलों में वांछित सादिक की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी में सिपाही सोनू मंधार ने अहम भूमिका अदा की थी। जिसे लेकर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने सिपाही सोनू मंधार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
10 हजार के इनामी बदमाश सादिक की गिरफ्तारी पर सिपाही सोनू मंधार सम्मानित,एसएसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र
