रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार/रुड़कीः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पीसीएस जे का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। कल 16 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिनमें शिक्षानगरी रुड़की के मोहम्मद वसीक और हरिद्वार के आकाश भी शामिल हैं।
दोनों होनहार पिरान कलियर के बेड़पुर स्थित आईपीएस लॉ कॉलेज के छात्र रहे हैं। आकाश और वसीक की उपलब्धि पर उनके परिवार में जश्न का माहौल है। साथ ही कॉलेज परिवार भी खुशी से झूम उठा है। पीसीएस जे के सफल अभ्यर्थियों की सूची में मोहम्मद वसीक ने दसवां स्थान और आकाश कुमार ने 14 वां स्थान प्राप्त किया है। मोहम्मद वसीक इससे पहले एपीओ परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं और हाल ही में सहायक अभियोजन के पद पर तैनात हैं।
कॉलेज के एमडी विवेक कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए सभी सफल अभ्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मोहम्मद वसीक आईपीएस लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद वकार इकबाल के छोटे भाई हैं। मोहम्मद वकार इकबाल ने बताया कि निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच से आप किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं।
पीसीएस जे के सफल अभ्यर्थियों की सूची में मोहम्मद वसीक ने दसवां स्थान और आकाश कुमार ने 14 वां स्थान प्राप्त किया है। मोहम्मद वसीक इससे पहले एपीओ परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं और हाल ही में सहायक अभियोजन के पद पर तैनात हैं।