मामूली अनभिज्ञता साइबर दुनिया में पहुंचा सकती है बड़ा नुकसान-कामाक्षी, साइबर जागरूकता कार्यक्रम में बोली विशेषज्ञ

रुड़की(संदीप तोमर)।साइबर अपराधों के संबंध में जागरूकता के तहत आज बी एस एम इंटर कॉलेज के सभागार में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जागरूकता के लिए कामाक्षी शर्मा, साइबर एक्सपर्ट/एथिकल हैकर जो गाज़ियाबाद से हैं, के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। कामाक्षी अब तक 5 राज्यों की पुलिस के अलावा न्यायपालिका तथा अन्य कई विभागों को जागरूक कर चुकी हैं। 9 सितंबर 2019 को जम्मू से उक्त जागरूता अभियान प्रारम्भ कर कन्याकुमारी तक पूरे देश में उनके द्वारा चलाया जा रहा है। उनके द्वारा इस प्रेजेंटेशन में बीएसएम कॉलेज के एनएसएस और एनसीसी के छात्रों तथा बीएड की छात्राओं को भी जागरूक किया तथा उन्हें साइबर और नेटवर्किंग के संबंध में क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस पर विस्तार से वार्ता की उनके द्वारा बताया गया कि हम एक बार इंटरनेट एक्सेस कर लेते हैं तो हमारा सारा व्यक्तिगत डाटा विभिन्न कंपनियों को शेयर हो जाता है उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से थोड़ी सी अनभिज्ञता से आपका साइबर वर्ल्ड में कितना नुकसान हो सकता है इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देहात नवनीत सिंह बीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक सिंह तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएम कॉलेज के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा द्वारा साइबर एक्सपर्ट कुमारी कामाक्षी शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक देहात और प्रभारी निरीक्षक गंग नहर तथा सब इंस्पेक्टर नितेश शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उनके द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों को काफी लाभ होने और जानकारी होने तथा सावधानियों के संबंध में कुमारी कामाक्षी तथा गंग नहर पुलिस को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन रियाज कुरेशी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *