हरिद्वार सनत शर्मा:- डी एल एड प्रशिक्षित मीलें अपनी समस्याओं के लिए विधायक स्वामी यतीश्वरानंद से

हरिद्वार सनत शर्मा:- *प्राथमिक शिक्षक भर्ती में रुकावट बन रहा कोर्ट केस के जल्द से जल्द निवारण की अपील करने डायट डी एल एड प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी के पास*


विगत नवंबर माह में प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आने के 8 माह बाद भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पूरी नहीं हो पाई इसके पीछे सबसे बड़ी वजह भर्ती से संबंधित न्यायालय में लंबित विवाद है जिसके जल्द से जल्द निवारण की अपील के साथ आज दिनांक 25 जून 2021 को डायट डी एल एड प्रतिनिधि मंडल स्वामी यतीश्वरानंद जी के हरिद्वार में वेद आश्रम पहुंचा और अपनी समस्या मंत्री स्वामी जी को बताई जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से दूरभाष पर स्थिति को जाना। शिक्षा सचिव द्वारा बताया गया कि लंबित विवाद न्यायालय के फिजिकल रूप से संचालित होने पर जल्द से जल्द निपटा लिया जाएगा क्योंकि इस विवाद में अब बमुश्किल आखिरी सुनवाई ही बाकी है और यह विवाद पहले ही न्यायालय की डबल बैंच में है जिससे इसमें आगे किसी प्रकार के व्यवधान की संभावना कम ही है। सचिव ने कहा कि न्यायालय में लंबित विवाद का निवारण जल्द हो इसके लिए सरकार की ओर से वकील पैरवी कर रहे है उन्हें भी इस सम्बन्ध में आदेश दे दिए गए है।

साथ ही इस अवसर पर डायट डी एल एड प्रशिक्षित अनुराधा द्वारा स्वामी जी की तस्वीर जो उनके द्वारा बनाई गई थी भेंट की। आज स्वामी जी से मिलने वालों में शिखा, अनुराधा,मोहिनी,निशांत, मनीष,आशीष, सनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *