बबलू सैनी /रुड़की समाचार
श्याम नगर स्थित दक्ष पब्लिक स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में प्ले स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही कई गानों पर भी जमकर थिरके। प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न ड्रेस पहनकर अपनी कला का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता का जमकर आनंद उठाया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार सैनी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही प्रधानाचार्या व शिक्षकों के इस प्रयास की जमकर सराहना की। वहीं प्रधानाचार्या संध्या सैनी ने बताया कि आज दक्ष पब्लिक स्कूल में नन्ने-मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाने और उनकी कला को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने प्रतियोगिता के माध्यम से कई चीजों की जानकारी हासिल की। इस मौके पर प्रधानाचार्या संध्या सैनी, शिक्षिका सिम्मी मेहंदीरत्ता, इंद्रजीत कोर, पूर्णिमा सैनी, कविता, प्रवीण, श्रीमती बबली, श्रीमति रेनू के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में दक्ष, यश यादव, माहिरा, परिधि, अरनव, अदिति, अग्रिम, हर्षित, उत्कर्ष, अर्थव, परी, अनिका, भूमि, आयुष सैनी, कार्तिक सैनी, दिव्यांशी, एंजनी, रघु, ओम, सिद्धार्थ, गायत्री, नवाब आदि शामिल रहे।