रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की : नगर पंचायत ढ़ंडेरा के वार्ड नंबर नौ मिलाप नगर गोल बट्टा के भाजपा पार्टी से सभासद प्रत्याशी अंजलि रानी पुत्रवधू जसबीर सिंह पाल के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार ही क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। इसलिए बिना किसी भेदभाव के एक जुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा का बोर्ड बनाने में सहयोग करें। चुनाव प्रभाती राजेश सैनी ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे, सबका साथ सबका विकास की नीतियों पर चलकर ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजेंदर हेमदान ने कहा कि पहली बार बनी नगर पंचायत ढ़ंडेरा के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। वार्ड नंबर नौ के चुनाव प्रभारी जसवीर पाल ने सभी मतदाताओं से एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। समारोह में विकास पाल, देवेंद्र पाल, मनोज कुमार, कार्तिक सैनी, नरेश सैनी, उज्जवल राणा, नौशाद, जमशेद, उमेश पुंडीर, अनिल रौनी, मुकेश राणा, किरण सिंह, रेखा नेगी, मिथिलेश, ममता चहल, नेहा रावत आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में क्षेत्र के शांतिपुरम, मिलाप नगर, ढडेरा फाटक तथा डिफेंस कॉलोनी में घर-घर जाकर वोट मांगे।
ढंडेरा नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने किया वार्ड नंबर 9 से सभासद प्रत्याशी अंजलि रानी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन-क्षेत्र वासियों का मिल रहा है जन समर्थन
