नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।देवभूमि आदर्श सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा आदर्श नगर मैं तृतीय डिजिटल रामलीला के सातवे दिन आरती में मुख्य अतिथि नरेश शर्मा ,ललित मोहन अग्रवाल व राकेश अग्रवाल जी रहे सभी अतिथि गणों ने सोसाइटी के
कार्य की सराहना करते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला कराने पर सोसाइटी को बधाई दी।सोसाइटी अध्यक्ष सचिन कश्यप ने अपने आसपास के क्षेत्र की आंगनवाड़ी में काम कर रही सभी महिलाओं को बुलाकर मंच पर उनका स्वागत किया और सभी को एक गमला भेंट किया उन्होंने कहा कि यह दिन रात एक कर के हमारे लिए काम करती है और उनका स्वागत सम्मान करना बहुत जरूरी है मंचन में बाली वध और सुग्रीव का राजतिलक एवं लंका में हनुमान जी का प्रवेश दिखाए जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही और रामलीला स्थल हाउसफुल नजर आया।मौके पर पिंकी कश्यप, प्रिया अग्रवाल गीता पाल, प्रेरणा ,सुषमा ,करुणा शर्मा प्रियंका अग्रवाल, विनीता, निशा कश्यप ,कमलेश भारद्वाज, वंशिका, ममता कश्यप ,कन्हैया मंजू ,अक्षिता मित्तल, सुनीता ,रेखा सैनी ,पूनम वर्मा, सुशीला शर्मा, तुलसी देवी ,सीमा वैश्य ,कमलेश भारद्वाज, व रुड़की की युवा टीम मोहित राष्ट्रवादी, हर्षित ,शुभम शर्मा ,राकेश कश्यप ,गौरव मेंदीरत्ता ,श्याम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।