हरिद्वार सनत शर्मा:- हरिद्वार 12 जून
अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रंजन सिंह धनगर ने प्रदेश महासचिव उमेश पाल धनगर की संस्तुति पर एडवोकेट विनीत कुमार एवं तुशांत धनग़र (तुषार) मोहनपुरा रूड़की को अखिल भारतीय धनगर महासंघ उत्तराखंड का प्रदेश विधि(कानूनी)सलाहकार नियुक्त किया धनगर समाज के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुई कहा कि उनके नेतृत्व में धनगर समाज के लोगों को उनका सम्मान और हक़ दिलाने का काम तेज़ी से होगा धनगर समाज बहुत पिछड़ा समाज हैं समाज को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे बधाई देने वालों में अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव उमेश पाल धनगर,जिला अध्यक्ष अवधेश धनगर ,प्रदेश सचिव विकाश धनगर, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पूनम पाल धनगर, संगीता पाल ,आदि l
हरिद्वार सनत शर्मा:- विनीत कुमार एवं तुशान्त धनगर (तुषार)बने अखिल भारतीय धनग़र समाज महासंघ उत्तराखण्ड के प्रदेश कानून सलाहकार
