सुरेश जैन ने झबरेड़ा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क,निशंक के लिए मांगे वोट
रुड़की(संदीप तोमर)।हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी डा.रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन के लिए पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। आज का जनसंपर्क झबरेड़ा विधानसभा में रहा। झबरेड़ा विधानसभा के गांव शेरपुर खेलपुर, झबरेड़ा मेन बाजार, सढौली,झबरेडी कला,मखदुमपुर, रामनगर,बूड़पुर, पाल बस्ती बसवाखेड़ी आदि गाँव मे घर घर जाकर पीएम मोदी के द्वारा किए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर झबरेड़ा चेयरमैन मानवेंद्र चौधरी, चौधरी कुलवीर सिंह, चौधरी प्रह्लाद सिंह, मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, राजकुमार पुंडीर,अभय पुंडीर, विक्रम सिंह मेहता,युवा मोर्चा के शुभम गोयल आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संपर्क अभियान में हिस्सा लिया।