[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नितिन कुमार /रुङकी
रुड़की। गर्मी के मौसम में रेल से सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। रेलवे मुख्यालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है। इसी माह से चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनें जून के आखिर तक चलेंगी। अब गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को धर्मनगरी आने और यहां से जाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गर्मियों की छुट्टियां नजदीक आते ही रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। बावजूद इसके लिए यात्रियों का ट्रेनों में जगह नहीं मिल पाती। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि नांगल डैंम से लखनऊ के बीच सोमवार को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन चौबीस जून तक सेवा देगी। वैष्णव देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन तीस जून तक चलेगी। इसी तरह भटिंडा से वाराणसी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस भी इन्ही तिथियों में चलाई जाएगी। चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 26 जून तक सेवा देगी। सीनियर डीसीएम का कहना है यात्रा सीजन शुुरू हो चुका है, जिसके मद्देनजर इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडल मुख्यालय से चार जोड़ी ट्रेनें निर्धारित दिनों में यहां से गुजरेंगी। ऐसे में धर्मनगरी में यात्रियों का इन ट्रेनों के चलने से काफी सुविधा होगी।