हरिद्वार सनत शर्मा :- जी आर पी पुलिस की मुस्तैदी से रुकी चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी, 3 घंटे में मोबाइल सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार सनत शर्मा :- लक्सर रेलवे पुलिस ने मंसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी किए गए एक मोबाइल को 3 घंटे बाद ही लक्सरी रेलवे फाटक के पास से बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड के आदेश वह मनोज कुमार कटिहार अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम वह चोरी गए माल एवं मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु बनाई गई टीम ने स्थानीय लक्सरी रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति को मंसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी किए गए मोटोरोला मोबाइल के साथ बरामद करने में सफलता हासिल की।
रेलवेज पुलिस के अनुसार आज प्रातः डॉ रविंद्र नाथ सिंह पुत्र शुकुल नारायण सिंह निवासी वृंदावन बिहार बालावाला देहरादून ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका मोटोरोला वन पावर मोबाइल आज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलती ट्रेन संख्या 04041 एक्सप्रेस से चोरी कर लिया गया है।जिस पर तत्पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचक उप निरीक्षक किशोर चंद्र तिवारी ने कांस्टेबल दलबीर सिंह कर्म सिंह तथा कांस्टेबल महबूब के साथ गहन खोजबीन व मुखबिर की मदद से अभियुक्त भोले पुत्र ओंकार सिंह निवासी सादकपुर उर्फ बिलासपुर मंडावर जिला बिजनौर को लक्सर रेलवे स्टेशन के निकट लक्सरी रेलवे फाटक के पास से चोरी गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी लक्सर के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर डॉ रविंद्र नाथ सिंह ने चोरी गए मोबाइल को मात्र तीन घंटे के भीतर बरामदगी व चोर की गिरफ्तारी पर रेलवेज पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *