नितिन कुमार
रुड़की।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है और यह खेल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित है।उक्त् विचार ग्राम हल्लू माजरा में स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन हरिद्वार डिस्टिक चैंपियनशिप अंडर सिक्सटीन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गौरव गोयल ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं का नाम देश विदेश में रोशन हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं।उन्होंने सूरज रोड को भी खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों को अपना सहयोग देने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने पर उनकी सराहना की।स्टेट प्रेसिडेंट स्कूल गेम उत्तराखंड के अध्यक्ष चौधरी सूरज रोड ने विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रतिभाओं की इस पहल की सराहना की और उन्हें हर तरह से अपना सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में बच्चों एवं युवाओं को आगे आने के लिए उनके द्वारा शिक्षित व अनुभवी कोच के द्वारा फ्री शिक्षा दी जाएगी।प्रतियोगिता में अंडर चौदह सौ मीटर गोल्ड मेडल जीतने पर वंश को स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरिद्वार डिस्टिक कोच शोएब अली,दिलनवाज,मारुफ, हिमानी सैनी,सीमांत बिष्ट,राहुल सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा सभी विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।