इस दिन होगा गणेश चौक पर भव्य गणेश उत्सव मेले का आयोजन ?

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर, श्री गणेश चौक सेवा समिति, रुड़की द्वारा बड़े ही धूम धाम से साथ श्री गणेश जी का आगमन हुआ साथ ही शुरू हुआ रुड़की शहर का गणेश जी सबसे पुराना गणेशोत्सव ।

श्री गणेश चौक सेवा समिति हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गणेश जी का गणेशोत्सव, मेला एवम शोभा का आयोजन करने जा रही है, यह निर्विघ्न 32वा गणेशोत्सव है, जिसमे मुख्य आकर्षण श्री गणेश जी की मूर्ति है, जो साल दर साल बड़ी होती जा रही है, ऐसी मान्यता है गणेश चौक पर जबसे गणेश जी की इस्थापना हुई है, तब से विघ्नहर्ता अपने भक्तो के कार्यों को अपने आशीर्वाद से पूर्ण करते है, गणेश चौक,चौक न होके गणेश चौक मंदिर के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है, मनोकामा पूर्ण होने की आस में भक्त जनों का ताता लगा ही रहता है । गणेश चौक का गणेशपुर में निर्माण में वरिष्ठ सम्मानित सदस्य श्री गोपाल गोस्वामी, श्री लाला जयभगवान, श्री बुलचांद गोयल, स्वर्गीय श्री मोहन लाल जी, स्वर्गीय श्री जगमोहन कपूर जी स्वर्गीय श्री मदन सिंह रावत जी का अभूतपूर्व योगदान रहा, अब सबकी दूसरी पीढ़ी इस विरासत को आगे बढ़ा रही है । इस श्रंखला में गणेशोत्सव, शोभा यात्रा एवम मेले की त्यारी में सभी सम्मानित सदस्य सुशील शर्मा, दिनेश धीमान, कमलदीप त्यागी, मुकेश धीमान जी अपने अपने कार्य को पूर्ण करने में अपने तन मन धन से लगे है ।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”diwali” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
श्री गणेश चौक सेवा समित के सदस्य एवम महामंत्री हेमन्त कपूर ने बताया कि शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी की गणेश उत्सव का कार्यक्रम रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी के कर कमलों के द्वारा होगा, एवम चतुर्दशी को शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रसिद्ध नेत्र रोग विषज्ञ डा चन्द्र शेखर ग्रोवर जी के द्वारा किया जायेगा शोभा यात्रा रुड़की शहर को परमुख स्थानो से होकर निकलेगी, शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र गणेश जी की मूर्ति, सुंदर झाकियां ब्रास बैंड द्वारा द्वारा गणेश जी के भजन वंदन है, जो की अलौकिक आभा बरसाते हुए पूरे रुड़की शहर को कीर्तार्थ करेगी ।
अंत सभी समिति के सदस्य आपका गणेशोत्सव में आपका अभिनंदन, स्वागत करते है, उत्सव मेला एवम यात्रा में शामिल होकर गणेश जी की कृपा प्राप्त करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *