[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)। नगर के मुख्य नालों में से एक गणेशपुर से वाल्मीकि बस्ती,गीतांजलि विहार व प्रीत विहार होते हुए रेलवे पटरी की ओर जाने वाले बड़े नाले की सफाई का काम आज जेसीबी से शुरु कराया गया। लेकिन तय शर्त के विपरीत ठेकेदार द्वारा नाले से निकाले गये मलवे को यही स्थित तालाब किनारे डाले जाने का क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताया। बाद मे यहां पहुंचे नगर आयुक्त ने मलवे को सालियर स्थित निगम की जगह में ही डालने के निर्देश दिए।
आज दोपहर के समय इस बड़े नाले में जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉलियो में भरकर मलवा निकाला जा रहा था। लेकिन इस मलवे को यही स्थित तालाब जो कि अब काफी अट चुका है,में डाला जा रहा था। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बारिश आ गई तो यह मलवा ज्यों का त्यों पुनः नाले में चला जायेगा। इस पर ठेकेदार ने बताया कि तुरन्त निकालने के समय मलवा ऐसी स्थिति में होता है कि उसे ज्यादा दूर नही ले जाया जा सकता। इस मलवें को एक दो दिन सूख जाने के बाद यहां से उठाकर ठेके की शर्त अनुसार सालियर में नगर निगम की जमीन में डाला जायेगा। इस बीच यहां पहुंचे नगर आयुक्त पीसी डंडरियाल ने नाला सफाई कार्य का अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा इस बात पर सहमति जताई कि मलवे को एक दो रोज के भीतर सालियर पहुंचाया जाये। उन्होंने इस बाबत ठेकेदार को निर्देशित भी किया, साथ ही क्षेत्रवासियों की इस आशंका को भी जायज ठहराया कि यदि मलवें को यही छोड़ा गया तो वह बारिश आने पर पुनः नाले मे चला जायेगा और सफाई का कोई फायदा नही होगा। इस सम्बन्ध में पूर्व पार्षद प्रद्युमन पोसवाल ने कहा कि वह नाला सफाई पर पूरी निगाह रख रहे है और ठेकेदार को मलवा यहां से उठाकर सालियर ही ले जाना होगा।
गणेशपुर में बड़े नाले का मलवा तालाब किनारे डालने का विरोध,बारिश से पुनः मलवा नाले में जाने की आशंका को देख एमएनए ने दिए सालियर ले जाने के निर्देश
