नाबालिक लगा रहे गंग नहर में मौत की छलांग


नितिन कुमार
रुड़की-भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगनहर में नहाने वालों का जमावड़ा लग रहा है। बच्चे पुल पर चढ़कर गंगनहर में छलांग लगा रहे हैं। इससे हादसे का अंदेशा बना है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई खास सुरक्षा इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं।
गंगनहर में घाटों पर छलांग लगाना रुड़की में आम नजारा हो गया है। बड़े हो या छोटे हर कोई घाटों पर गर्मी से निजात पाने के लिए और मस्ती करता नजर आता है। नगर निगम पुल से भी गंगनहर में छलांग लगाना प्रतिदिन देखा जा सकता है। लेकिन, नए ओवरब्रिज के ऊपर चढ़कर गंगनहर में छलांग लगाना मौत को दावत देने जैसा है। ऐसा ही एक नजारा लोगों ने देखा तो दांतों तले अंगुली दबा ली। दरअसल, एक नाबालिग नए ओवरब्रिज पर चढ़ा और उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया। लोग नाबालिग की हरकत देखकर दंग रह गए और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज से छलांग लगाकर गंगनहर में कूदना अब आम बात हो गई है। लेकिन, पुलिस-प्रशासन की ओर से ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। कभी भी ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, पुलिस की ओर से कुछ दिन पहले गंगनहर में नहाते समय सुरक्षा संबंधी होर्डिंग्स लगाए गए थे। लेकिन, जान जोखिम में डालकर नहाने वाले जागरूक नहीं हैं।
हर दूसरे दिन हो रही घटना
गंगनहर में जान जोखिम में डालकर नहाने वालों के साथ हर दूसरे दिन कोई न कोई घटना हो रही है। खतरा मोलकर नहाने वाले नहर में डूबकर मौत को खुद ही गले लगा रहे हैं। पिछले दो माह में गंगनहर में करीब 20 लोग गंगनहर में डूब चुके हैं। इनमें से कुछ को बचा लिया गया लेकिन, कई काल के गाल में समा चुके हैं।
गंगनहर में जान जोखिम में डालने वालों के लिए पुलिस की तरफ से होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसके बाद भी यह लोग मान नहीं रहे हैं। जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।
नवनीत सिंह, एसपी देहात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *