नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।गत 16 जनवरी को रात्रि करीब 8:15 बजे रुड़की के समीपवर्ती ग्राम रामपुर में इरफान पुत्र
हमीद को दो अज्ञात बाइक सवार
व्यक्तियों द्वारा मस्जिद से नमाज पढकर घर लौटते समय गोली मार दी थी।सूचना के आधार पर उसी दिन घायल इरफान के पुत्र सद्दाम की ओर से कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 32/2021 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया गया।दौराने उपचार घायल की मृत्यु
होने के कारण मुकदमे में धारा 302 भादवि की बढोतरी की गई।उक्त् अभियोग/घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित की गयी।गठित पुलिस टीमों की जांच में कुछ बदमाशों के नाम सामने आये,जिनकी जानकारी प्राप्त हुई कि घायल इरफान तांत्रिक का कार्य करता था।घटना से दो-चार दिन पूर्व घायल इरफान की दो लडकों राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचन्दपुर माजरा जिला हरिद्वार व विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी इकबालपुर जिला हरिद्वार के साथ घर पर ही बहस व गाली गलौच होने की बात सामने आई।इसके पश्चात पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध राहुल व विशाल उपरोक्त की तलाश में छापेमारी की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचन्दपुर माजरा जिला हरिद्वार व विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी इकबालपुर जिला हरिद्वार को बन्दाखेड़ी फैक्ट्री एरिया से हिरासत पुलिस लेकर गहनता से पूछताछ की गयी,तो इनके द्वारा दिनांक 16 जनवरी को उक्त् घटना को अंजाम देने की बात संयुक्त रूप से स्वीकार की गई।इस आधार पर उक्त् दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में उन्होंने बताया कि इरफान मुल्ला तांत्रिक विद्या का काम करता था,ताबिज तथा टोटके आदि भी देता था।दोनों के द्वारा बताया गया कि हमने कई बार इरफान मुल्ला को रूपये-पैसे देकर लडकियों को वश में करने के सम्बन्ध में टोटके आदि करवाये,जिससे हमें कोई फायदा नहीं हुआ और इरफान मुल्ला ने किसी और के कहने पर हम दोनों को बर्बाद करने के लिये जादू टोना-टोटका हमारे ऊपर ही कर दिया,जिस कारण हम दोनों पर व हमारे परिवार पर असर होने लगा और हमारी आर्थिक स्थिति व शारीरिक स्थिति भी इससे प्रभावित हो गई।हम दोनों ने इरफान मुल्ला को जादू टोना-टोटका के असर को
हटाने के लिये कई बार कहा,तो इरफान मुल्ला के द्वारा गन्दी-गन्दी गाली गलौच देते हुये कहा कि मैं इस असर को कम नहीं करूंगा,तुमसे जो होता हो कर लो और विशाल के सीने पर इरफान मुल्ला द्वारा लात भी मारी गई तथा जिस साक्षी नाम की लड़की को विशाल के द्वारा हासिल करने के लिये ताबिज टोटका का इरफान द्वारा कराया था,उसका उल्टा असर हो गया,जिससे साक्षी विशाल से
नफरत करने लगी और इसी दौरान राहुल के पिता नेत्रपाल की 25.12.2020 को मृत्यु हो गई तथा राहुल ने अपने पिता की मृत्यु का कारण भी इरफान मुल्ला को ही बताया।इस कारण इरफान मुल्ला से बदला लेने के लिये व अपने आप को तन्त्र विद्या के असर से बचने के लिये हमने अपने अन्य साथियों गौरव पुत्र भानू कश्यप निवासी ग्राम जडौदा जट्ट धाना देवबन्द जिला सहारनपुर व आकाश कुमार पुत्र पवन कश्यप निवासी ग्राम सुनैटी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार के साथ मिलकर इरफान मुल्ला को दिनांक 16 जनवरीकी रात्रि में समय करीब 20.15 बजे गोली मार दी,ताकि उसकी मृत्यु हो जाये और हम पर उसके द्वारा किये गये टोना-टोटका का असर खत्म हो जाये।घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस, दो मोटरसाइकिल आदि की बरामदगी की गई।पुलिस टीम में कोतवाल मनोज कुमार मैनवाल,का0 ब्रजपाल,एचसीपी ची एहसान अली-CIU रुड़की, एसएसआई देवराज शर्मा, का0 संदीप,का0 अशोक कुमार-CIU,का0 रणवीर, का0 नितिन-CIU,एसआई धर्मेन्द्र राठी,का0 विरेन्द्र, महिपाल-CIU,का0 171 सन्दीप-गंगनहर
एसआई अजय शाह,का0 सुरेश रमोला-CIU,का0 1280 चेतन-गंगनहर, एसआई नवीन पुरोहित-कोतवाली गंगनहर का0126 बबलू- गंगनहर शामिल रहे।