गंगनहर पुलिस ने 6.14 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर दबोचा…..


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध प्रभावी ढंग से अंकुश लग सके। इसके लिये प्रभारी निरीक्षक

गंगनहर के द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक के साथ सभी चौकी/ हल्का प्रभारियों की टीमें गठित की गयी। जिसके तहत थाना क्षेत्र में सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरुप ईदगाह मैदान निकट कब्रिस्तान रामपुर कोतवाली गंगनहर के पास एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान रोका गया तथा पूछताछ कि गयी तो उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम कादिर पुत्र स्वर्गीय सईद (26) निवासी कब्रिस्तान के पास रामपुर गंगनहर बताया। जिसके कब्जे से 06.14 ग्राम अवैध स्मैक, स्मैक बेचने के लिये एक इलेट्रॉनिक तराजू ओर मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के रूप में आगे भी लगातार जारी रहेगी। टीम में उ0नि0 लक्ष्मण सिंह, का0 संदीप व का0 जितेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *